आज दिनांक 26.12.2021 को बुक्सा जनजाति समाज के लिए ऐतिहासिक दिन था बुक्सा समाज के इतिहास में पहली बार बुक्सा बाहुल्य क्षेत्र दलपुरा साहसिक पर्यटन वोर जलाशय गूलरभोज,गदरपुर(उ.सि.नगर)के प्रवेश द्वार में दल बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धेय महाराज राजा जगतदेव सिंह जी की मूर्ति की स्थापना बहुत ही भव्य और विधि विधान तथा हर्षोल्लास व धूमधाम झांकियों के साथ हजारों की तादाद में ढोल नगाडो के साथ माननीय कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे जी के द्वारा भव्य मूर्ति की स्थापना की गई। जिसमें बुक्सा समाज व अन्य समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। और इसी जगह पर हर साल 26 दिसंबर को भव्य मेला लगा करेगा ऐसी घोषणा माननीय कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे जी द्वारा की गई। बुक्सा समाज को एक नई पहचान देने के लिए समस्त बुक्सा समाज की तरफ से माननीय मंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस प्रोग्राम की पूरी वीडियो देखने के लिए इस लिंक को कोपी करके यूट्यूब मे पेस्ट करके देंखे।https://youtu.be/JSP92L7r2Rs
जय हो श्रद्धेय महाराज राजा जगतदेव सिंह परमार(पंवार)की
जय मां बालसुंदरी देवी चैती मैय्या की
...👍👍👍हमारी संस्कृति हमारी पहचान👌