21 अक्टूबर 2019 को रचा बुक्सा समाज की इन बेटियों ने इतिहास
सन् 2019 का त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, तीनों सीट सामान्य महिला उम्मीदवार की रिजर्व सीट थी। नवविवाहिता आई तीनों बुक्सा समाज की बेटियों ने हिम्मत जुटाकर सामान्य सीट से अपना पर्चा भरा। यह जो घटना है यह ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत क्षेत्र भीकमपुरी ब्लॉक बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की है। जिसमें ममता देवी पत्नी मनजीत सिंह और राखी देवी पत्नी मिथुन सिंह तथा दीपा देवी पत्नी प्रदीप सिंह ने निर्दलीय पर्चा भरकर चुनाव मैदान में उतर गई इनके सामने बहुत बड़ी चुनौतियां थी क्योंकि एक तरफ राजनीतिक पार्टी के कद्दावर अनुभवी प्रत्याशी मैदान में थे । उनके पास अपनी अपनी पार्टी की फुल सपोर्ट थी। वहीं दूसरी तरफ यह तीनों प्रत्याशी जिन्हें चुनाव की A.B.C.D का भी ज्ञान नहीं था ना ही किसी राजनीति पार्टी की सपोर्ट थी ये गरीब परिवार के गैर अनुभवी नये प्रत्याशी थे । फिर शुरू होती है चुनावी प्रचार प्रसार की कहानी । राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की सैकड़ों गाड़ियों का जुलूस निकलता था और एक तरफ यह तीनों प्रत्याशी पैदल घर घर जाकर वोट मांगती थी। क्योंकि इनके पास ना तो पैसा था ना इतनी गाड़ियां थी। जो उनका खर्चा वहन कर सकें। बस यह तीनों बुक्सा जनजाति की महिलाएं अपने घर की महिलाओं व गांव वालों के साथ वोट मांगने जाया करती थी फिर आया मतदान करने का दिन और मतदान के बाद इन तीनों की किस्मत पेटी में बंद हो चुकी थी फिर 21 अक्टूबर 2019 को मतदान की गणना शुरू हुई सुबह से लेकर शाम तक लोगों के दिल धक-धक हो रहे थे कौन जीतेगा क्या होगा फिर शाम के वक्त जब मतगणना पूर्ण हुई तो तीनों बुक्सा महिला प्रत्याशी विजय हुई और एक नया कीर्तिमान बुक्सा समाज की इन महिलाओं ने बाजपुर के इतिहास के पन्नों में लिख चुकी थी । जो आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ एक ही ग्राम पंचायत भीकमपुरी से वो भी सामान्य सीट से बुक्सा जनजाति की महिलाओं का जीतना अपने आप में बहुत बड़ी बात थी । जिससे बुक्सा समाज का नाम रोशन हुआ और कौमी एकता का एक सुंदर मैसेज गया। इस विजय से सभी लोग गौरवान्वित हुए और एक नया इतिहास इन तीनों ने ममता देवी, राखी देवी, और दीपा देवी ने स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया ।
कहते हैं दोस्तों कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
विजयीभव: