धांसू बुक्सा' बुक्सा जनजाति समाज की पहली फिल्म

 

'धांसू बुक्सा' बुक्सा जनजाति की पहली फिल्म है 

जैसा कि आपको ज्ञात है पंवार/ परमार वंशीय श्रद्धेय राजा जगतदेव सिंह के वंशज बुक्सा समाज समय के अनुसार बदलाव की ओर अग्रसर है हर क्षेत्र में कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ रहा है । मोबाइल टीवी दूरसंचार के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में 31 मई 2021 को अमर सिंह के निर्देशक में पहली फिल्म बनी। जिसका नाम धांसू बुक्सा एक प्रेम कहानी रखा गया जिसके अभिनेता सूरज सिंह और अभिनेत्री सीमा सिंह रम्पुरा गांव के थे। इस फिल्म की कहानी सूरज सिंह ने लिखी थी । फिल्म को पूरा करने मे लगभग 4 महीने का समय लगा था । और फिल्म के सभी पात्रों ने निःशुल्क काम क्या था बुक्सा समाज का नाम रोशन करने के लिए । इस फिल्म में जो अभिनेता के गारजन का किरदार निभाया वह फूलसिंह व उनकी पत्नी वीरपुरी की है। इस फिल्म में आपको गांव रम्पुरा और वीरपुरी की चहल पहल दिखाई गई है। फिल्म की कहानी प्रेम कहानी के साथ साथ इसमें बुक्सा समाज के जीवन यापन संस्कृति, खेती किसानी रहन-सहन ग़रीब आदि को दिखाया गया हैं | इसके अलावा गूलरभोज साहसिक पर्यटन डाम के सीन भी इस फिल्म मे लिए गये है। जिसमें बांसखेड़ा का बड़ा शिव मंदिर भी लिया गया है । इस फिल्म की कहानी पारिवारिक गरीबी को लेकर एक दर्द भरी कहानी है अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो यूट्यूब चैनल बुक्सा परिवार में जाए या यूट्यूब में सर्च करें धांसू बुक्सा मूवी और देंखे इस मूवी को लोगो ने काफी पसंद किया क्योंकि यह फिल्म गांव की बुक्साड़ी भाषा पर आधारित हैं । और फिल्म के जितने भी पात्र हैं सभी ने पहली बार एक्टिंग की। 

Buksa Parivar

I am Amar Singh youtuber channel name Buksa Parivar

Post a Comment

Previous Post Next Post