बुक्सा जनजाति समाज ने मनाई धूमधाम से श्रद्धेय राजा जगतदेव सिंह जी की जयंती
डलपुरा स्थिति श्रद्धेय राजा जगतदेव सिंह जी की प्रतिमा में जाकर बुक्सा समाज के अनेको गांव से आए लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित व हवन पूजा पाठ कर बड़ी धूमधाम से राजा जगतदेव सिंह जी की जयंती मनाई , बाजपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति जीत सिंह ने बताया राजा जगतदेव सिंह जी का जन्म सन् 1260 पौष शुक्ल चतुर्दशी के दिन हुआ था।और इनका प्राचीन मंदिर मवाकोट कोटद्वार में स्थित है और वहीं गदरपुर मंडी समिति के उपाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया बुक्सा समाज धारानगरी से चल कर यहां आकर बसा था उस समय धारानगरी राजपूत राजाओ की शासक थी और अब वर्तमान में धारानगरी मध्यप्रदेश में धार जिला के नाम से जानी जाती है । बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति के सचिव स्वरूप सिंह जी ने बताया इस बार पौष शुक्ल चतुर्दशी दो दिन 12 और 13 जनवरी 2025 को पड़ी। इस लिए कुछ लोगों ने 12 जनवरी को राजा जगतदेव जी की जयंती मनाई और कुछ लोगों ने 13 जनवरी को जयंती मनाई । साथ में स्वरूप सिंह जी ने राजा जगतदेव सिंह जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सोमल सिंह,भूपसिंह, अशोक सिंह,राम अवतार सिंह,मंगोला, रमेश सिंह (Bjbजनजाति मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष बाजपुर),अमर सिंह,प्रीतम बब्लू गंगाराम, कंचन सिंह, सुरेशसिंह,फूल सिंह, प्रतापसिंह आदि । और सभी को राजा जगतदेव सिंह के सिद्धांतों में चलने को कहा और पूरे समाज को राजा जगतदेव सिंह जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।