Mission Education Second Batch
बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम खम्बारी में श्रद्धेय राजा जगतदेव सामुदायिक भवन में मिशन एजुकेशन का द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया जिसमें 30 गांवों(भीकमपुरी1,भीकमपुरी2, भीकमपुरी3, ढाकी सिहाली, मझरा1, मझरा2, खम्बारी,चनकपुर,पोपपुरी,भटपुरी भूड़पुरी, नगदपुरी,भुडिया,बबनपुरी, लालेवाला, भस्सूवाला बन्नाखेड़ा सानी, संतोषपुर,रम्पुरा,धूरिया,सान,हरसान, हरिपुरा ,रड़पुरी, हजीरा, बरहैनी, चंदनपुरा 1, चंदनपुरा 2) बुक्सा जनजाति समाज के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के होनहार छात्र/छात्रों को पुरष्कारित किया गया । और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए । साथ में अध्यापक राहुल सिंह द्वारा बच्चों की काउंसलिंग भी की गई और उनका सही मार्गदर्शन किया गया बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित सही जानकारी दी गई मिशन एजुकेशन पूरी बुक्साड़ में चलाया जाएगा जिसका तृतीय चरण 7 जनवरी 2025 को बुक्सा परिषद बेरिया दौलत में रखा जायेगा। इस मिशन का उद्देश्य है समाज में शिक्षा की ज्योत जलाना इस मिशन में सहयोग कर्ता , हरिसिंह,अमर सिंह, सुनिता,कुंवर सिंह,जसपाल सिंह,सुरेशसिंह,कर्मसिंह, जसवीर सिंह,गौतम सिंह, भगतसिंह, जीत सिंह,कर्म सिंह आदि एवं समस्त छात्र छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे ।