बुक्सा जनजाति समाज में पनप रही कुरुतियों को खत्म करने की बैठक
महंत किशन गिरी जी के आवाहन पर
आज दिनांक 11.03.2025 को ग्राम रूपपुर गदरपुर में बुक्सा समाज की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें बुक्सा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस बैठक में चैत(अप्रैल)माह काशीपुर में लगने वाले बुक्सा समाज की कुलदेवी मां बाल सुंदरी देवी के चैती मेला में मांस मछली को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की चर्चा की गई और सभी धर्म प्रेमियों से सहयोग की आकांक्षा भी जताई और इस सम्बन्ध में जल्द ही बुक्सा समाज का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी रूद्रपुर से मिलेगा इसके अलावा बुक्सा समाज में पनप रही 20 कुरूतियों को विस्तार से महंत किशन गिरी अहमदनगर ने बताया। और उसे कैसे खत्म किया जाए उस पर भी चर्चा की गई समाज में चल रही कुरूतियों को जड़ से खत्म करने की चर्चा भी की गई अगर ये कुरूतियां समय से पहले खत्म नहीं की गई तो हमारी भावी पीढ़ी बर्बाद हो जायेगी इन कुरूतियों को खत्म करने के लिए आप सबका सहयोग जरूरी है।