बुक्सा जनजाति सांस्कृतिक टीम की शानदार प्रस्तुति
1 मार्च से 3 मार्च 2025 तक आयोजित जनजाति महोत्सव 2025 TRI देहरादून के द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें देवभूमि उत्तराखंड की बुक्सा जनजाति ने भी प्रतिभाग किया। और बुक्सा संस्कृति की झलक को दिखाया अपने बुक्साड़ी लोकगीत के साथ । इस प्रोग्राम की वीडियो देखने के लिए आप यूट्यूब चैनल बुक्सा परिवार में जाकर देखें। धन्यवाद
जय मां बाल सुंदरी चैती मैय्या की।