आज दिनांक 26/03/24 को जनजाति निदेशालय में जिला हरिद्वार इकाई के संरक्षक श्री कमल सिंह अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष श्री क्षितिज कुमार जी निदेशक टोलिया जी से मिलने निदेशालय गए वहां टोलिया जी से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन अपर निदेशक रावत जी से मुलाकात होने के बाद यह पता चला कि रावत जी ने बोक्सा और बुक्सा के संदर्भ में एक पत्र शासन को प्रेषित कर रखा है शीघ्र ही इसका जवाब आएगा कृपया धीरज रखें
और विभिन्न बुक्सा जनजाति समस्याओं हेतु,अपर सचिव समाज कल्याण जी से विभिन्न समस्याओं हेतु ज्ञापन दिया आदरणीय श्रीमान वीर सिंह बुदियाल जी द्वारा समस्या हेतु निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। सर आपका बहुत-बहुत आभार आप हरिद्वार में एसडीएम रहते हुए बहुत समस्याओं का निराकरण किया गया।
सादर..
क्षितिज कुमार
जिला उपाध्यक्ष
हरिद्वार इकाई
हिमालय बुक्स आदिम जनजाति उत्थान समिति