बुक्सा जनजाति की धूम



बाल विकास परियोजना बाजपुर की अधिकारी CDPO रेनू यादव जी के संरक्षण में गई बुक्सा जनजाति की सांस्कृतिक टीम ने बुक्साड़ी लोकनृत्य और कुमाऊंनी नृत्य में शानदार प्रस्तुति दी नेहरू पार्क चीनी मिल बाजपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के सेवा सुशासन के तीन साल बेमिसाल के तहत प्रशासन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बलजीत कौर इटव्वा सेकेंड,और कार्यकर्ती इटव्वा मीरा देवी,सहायिका रूपवती देवी इटव्वा के सहयोग से और CDPO रेनू यादव के संरक्षण में गई बुक्सा जनजाति समाज की सांस्कृतिक टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। और उनको सम्मान सहित पुरष्कारित भी किया गया। इस प्रोग्राम में सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी प्रदर्शनी भी लगाई गई और समाज सेवियों तथा जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है उन सबको भी सम्मानित किया गया। साथ में कोमी एकता का भी संदेश दिया गया जिसमें कुमाऊनी, पंजाबी, बंगाली, बुक्साड़ी संस्कृति की झलक दिखाई दी और SDM बाजपुर अमृता शर्मा जी ने समाज सेवक श्री नरेश सिंह जी बरहैनी वालों को सम्मानित किया गया और सभी के सहयोग से कार्यक्रम अच्छा और सफल रहा |


बुक्सा सांस्कृतिक टीम ने CDPO रेनू यादव जी का धन्यवाद दिया। जय देवभूमि उत्तराखंड जय बाजपुर ।

Buksa Parivar

I am Amar Singh youtuber channel name Buksa Parivar

Post a Comment

Previous Post Next Post